राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है.



लेकिन राम मंदिर का पूर्ण निर्माण अभी बाकी है.



राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर



के लोगों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है.



आइए जानते हैं कि राम मंदिर निर्माण के



लिए सबसे ज्यादा दान किसने दिया है?



राम मंदिर को अभी तक सबसे ज्यादा दान



आध्यात्मिक गुरु, राम भक्त और कथावाचक मोरारी बापू ने किया है.



मोरारी बापू मोरारी बापू ने कुल 18.60 करोड़ दान के रूप में दिया.



यह धनराशि मोरारी बापू ने अलग-अलग देशों के



रामभक्तों से चंदा लेकर मोरारी बापू ने जमा की.