अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हो चुकी है इस दिन लाखों की संख्या में भक्त प्रभु रामलला के दर्शन करने आए थे



उनकी भव्य मूर्ति जो की 51 फीट लंबी है इसका निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगिराज ने किया है



तो आइए जानते हैं राम मूर्ति की क्या है खासियत



अयोध्या की राम मूर्ति में भगवान राम के 5 साल के बाल रूप को दर्शाया गया है.



इस मूर्ति में भगवान विष्णु के 10 अवतार नज़र आ रहें हैं जैसे मत्‍स्‍य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्‍ण, बुद्ध और कल्कि हैं.



रामलला के मुकुट की तरफ सूर्य भगवान, शंख, स्वस्तिक, चक्र और गदा बना है और मूर्ति के मुकुट के पीछे प्रभु राम के कुल देवता सूर्य भगवान बने हुए है



यह मूर्ति काले पत्थर से बनी है, जो की बहुत आकर्षक है.



प्रभु राम की मूर्ति का वजन 200 किलोग्राम है, इसकी ऊंचाई 4.25 फीट है,और चौड़ाई 3 फीट है.



रामलला की मूर्ति में एक तरफ हनुमानजी और दूसरी तरफ गरुड़ नज़र आ रहें हैं, जो इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं.



मूर्ति में भगवान राम के हाथों में धनुष-बाण को दर्शाया गया है.