अविका गौर इन दिनों 1920 Horrors Of The Heart को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं

अविका गौर इन दिनों बैक टू बैक इंटरव्यू दे रही हैं, जिसमें कई तरफ के खुलासे कर रही हैं

मालूम हो अविका को ससुराल सिमर का शो में मनीष रायसिंघन संग रोमांस करते देखा गया था

रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी अविका का नाम मनीष संग जुड़ने लगा था

अविका ने हाल ही में बताया कि क्या वो सच में मनीष को डेट कर रही थीं

अविका ने बताया- पहली बार अफवाह उड़ी थी कि हम हमेशा साथ रहते हैं, जो एकदम सच था

अविका ने कहा कि हम दोनों हमेशा साथ रहते थे, वैनिटी में साथ में शो देखते थे, स्क्रिप्ट लेते थे

अविका ने कहा कि इन सबसे उनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन मनीष ने सोचा कि हमें जिम्मेदार बनना चाहिए

अविका ने बताया कि मनीष ने थोड़ी दूरी बनाने को कहा- फिर दो दिन हमने साथ समय व्यतीत नहीं किया सिर्फ शूटिंग की

अविका ने कहा कि उसके बाद भी जब हमारे बारे में अफवाहें उड़ी तो हमने फैसला लिया कि साथ मिलकर मस्ती करेंगे

अविका ने कहा कि वो और मनीष अच्छे दोस्त हैं और एक्टर ने उनके बर्थडे पर शादी करके सबसे बेस्ट गिफ्ट दिया था