कार खरीदने के बाद गाड़ी की सर्विस का होना बेहद जरूरी है

रेगुलर टाइम से सर्विस न कराना खतरनाक हो सकता है

अगर गाड़ी के ऑयल को न बदला जाए, तो इंजन में खराबी आ सकती है

ऑयल डीग्रेडेशन से इंजन के ब्लॉक होने का भी खतरा बना रहता है

कार में लगे एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर और केबिन फिल्टर को भी समय-समय पर बदलना चाहिए

इन फिल्टर के न बदलने से ड्राइवर की हेल्थ तक खराब हो सकती है

कार के brake fluid को न बदलने से ब्रेक फेल हो सकते हैं

गाड़ी के खराब पार्ट्स को बदलना भी बहुत जरूरी है

खराब पार्ट्स के न बदले जाने से बाकी और भी पार्ट भी खराब हो सकते हैं

कार के टायर के खराब होने पर उसे जरूर बदल लेना चाहिए

Thanks for Reading. UP NEXT

दमदार माइलेज के साथ खरीदें ये Hybrid SUVs

View next story