सबसे सस्ती फॉर्च्यूनर कहां मिलती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की भरोसेमंद SUV में से एक है.

क्या आप जानते हैं कि सबसे सस्ती टोयोटा फॉर्च्यूनर कहां मिलती है?

फॉर्च्यूनर के टॉप सेलिंग मॉडल 4X2 AT (Petrol) की अहमदाबाद में कीमत 39.16 लाख रुपये है.

देश की राजधानी दिल्ली में इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत 40.53 लाख रुपये है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में इस गाड़ी की कीमत 40.49 लाख रुपये है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल, डीजल और माइल्ड हाईब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आती है.

फॉर्च्यूनर में मिलने वाले 2694 cc पेट्रोल इंजन से 164 bhp की पावर मिलती है.

पेट्रोल इंजन के साथ फॉर्च्यूनर 10.3 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है.

टोयोटा की इस कार में 2WD और 4WD टर्बो डीजल इंजन का ऑप्शन भी है.