पाकिस्तान में कितने का मिलता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

जेसीबी एक ब्रिटिश कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1945 में हुई थी.

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में जेसीबी बुलडोजर कितने रुपये का मिलता है.

दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाले बुलडोजर का इस्तेमाल पाकिस्तान में भी होता है.

पाकिस्तान में बुलडोजर की कीमत मॉडल और फीचर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है.

जेसीबी 3सीएक्स बैकहो लोडर की कीमत करीब 9,478,324 पाकिस्तानी रुपये है.

भारतीय करेंसी में देखा जाए तो यह कीमत लगभग 2,946,000 रुपये होगी.

पाकिस्तान में कंस्ट्रक्शन के कामों में जेसीबी बुलडोजर बहुत पॉपुलर है.

ये बुलडोजर सड़क बनाने, इमारतें बनाने और दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स में काम आते हैं.

भारत में बुलडोजर काफी पॉपुलर है और कंस्ट्रक्शन के कामों के लिए यूज होता है.