भारतीय बाजार में एक ऐसी कार की एंट्री होने जा रही है, जो कि पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि सौर ऊर्जा से चलेगी.
Image Source: evacitycar.com
Vayve Eva को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा. ये इवेंट 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच होने वाला है.
Image Source: evacitycar.com
ये नई कार पूरी तरह से सौर ऊर्जा से नहीं चलेगी बल्कि इस गाड़ी में लगा सोलर पैनल इसे अधिक 10 किलोमीटर की रेंज देगा.
Image Source: evacitycar.com
इस इलेक्ट्रिक कार में एक साथ तीन लोग सफर कर सकते हैं, जिसमें एक व्यक्ति ड्राइवर सीट पर और एक व्यस्क व्यक्ति के साथ एक बच्चा पीछे की सीट पर आसानी से बैठ सकता है.
Image Source: evacitycar.com
Vayve Eva सिंगल चार्जिंग में 250 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.
Image Source: evacitycar.com
इस इलेक्ट्रिक कार को DC चार्जर से 45 मिनट में आसानी से चार्ज किया जा सकता है. वहीं घरेलू सॉकेट से ये गाड़ी करीब चार घंटे में चार्ज होगी.
Image Source: evacitycar.com
इस ईवी का कुल वजन 800 किलोग्राम है और इस कार में 250 किलोग्राम तक का भार झेलने की क्षमता है.
Image Source: evacitycar.com
Eva की इस कार में AC के साथ एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है.
Image Source: evacitycar.com
Vayve Eva सात लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में काम आ सकती है.