शाहिद कपूर की नई Mercedes की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: mercedes-benz.co.in

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपने घर एक शानदार लग्जरी कार लेकर आए हैं. एक्टर के कार कलेक्शन में नई मर्सिडीज शामिल हो गई है.

Image Source: instagram.com/shahidkapoor

शाहिद कपूर ने मर्सिडीज Maybach GLS 600 का नाइट सीरीज मॉडल खरीदा है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

शाहिद की ये पहली मेबैक नहीं है. एक्टर इससे पहले मर्सिडीज Maybach GLS 600 का स्टैंडर्ड वर्जन भी खरीद चुके हैं.

Image Source: instagram.com/shahidkapoor

मर्सिडीज मेबैक का ये स्पेशल एडिशन मॉडल 3.71 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारत आया है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

मर्सिडीज की कार डुअल टोन थीम के साथ आई है. इसमें कस्टमर्स को Mojave सिल्वर और Onyx ब्लैक पेंट स्कीम के ऑप्शन मिल रहे हैं.

Image Source: mercedes-benz.co.in

इस लग्जरी कार में 22-इंच के ऑल ब्लैक मेबैक अलॉय व्हील्स लगे हैं. कार के एक्सटीरियर पर नाइट सीरीज लिखकर ब्रांडिंग भी की गई है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

मर्सिडीज की इस कार में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इंजन से 542 bhp की पावर और 730 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

मर्सिडीज की इस लग्जरी कार में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्टम लगा है और 12.3-इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है.

Image Source: mercedes-benz.co.in

कार में पीछे बैठे लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए दो 11.6-इंच की टचस्क्रीन लगी हैं. इसके साथ ही पीछे बैठे लोगों के लिए मसाज फंक्शन भी शामिल है.

Image Source: mercedes-benz.co.in