Royal Enfield की बाइक्स किस राज्य में बनाई जाती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: www.royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड बुलेट की खास 'थड़-थड़' आवाज इसे बाकी बाइक्स से अलग पहचान देती है.

Image Source: www.royalenfield.com

यह मोटरसाइकिल ब्रांड बीते 60 सालों से भारत में लोगों की पसंद बनी हुई है.

Image Source: www.royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड की शुरुआत ब्रिटेन में हुई थी, लेकिन अब यह पूरी तरह से भारतीय कंपनी बन चुकी है.

Image Source: www.royalenfield.com

इसकी पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड है, जिसने इसे वर्ष 1994 में खरीदा था.

Image Source: www.royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स भारत के तमिलनाडु राज्य, खासतौर पर चेन्नई शहर में बनाई जाती हैं.

Image Source: www.royalenfield.com

चेन्नई में रॉयल एनफील्ड के तीन बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थित हैं. 1990 में रॉयल एनफील्ड ने आयशर ग्रुप से समझौता किया, जो 4 साल बाद पूर्ण अधिग्रहण में बदल गया.

Image Source: www.royalenfield.com

1994 में आयशर ग्रुप ने रॉयल एनफील्ड को खरीदकर इसका नाम 'रॉयल एनफील्ड मोटर्स लिमिटेड' रख दिया.

Image Source: www.royalenfield.com

आज रॉयल एनफील्ड भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अपनी क्लासिक और रेट्रो स्टाइल बाइक्स के लिए प्रसिद्ध है

Image Source: www.royalenfield.com

इस ब्रांड की सबसे बड़ी पहचान इसकी दमदार परफॉर्मेंस, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और यूनिक साउंड है.

Image Source: www.royalenfield.com