दुबई में क्या है Rolls-Royce Phantom की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: rolls-roycemotorcars.com

देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में रोल्स रॉयस की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती हैं.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस की कारों के चार मॉडल शामिल हैं. फैंटम इस ब्रांड की कारों में काफी पॉपुलर है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारत में रोल्स-रॉयस फैंटम की एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

वहीं भारत की तुलना में दुबई में गाड़ियों की कीमत कम है. पेट्रोल के सस्ते होने की वजह से वहां इन्हें चलाने का खर्च भी कम आता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

दुबई में रोल्स-रॉयस फैंटम की कीमत AED 2,795,000 से AED 3,599,000 के बीच है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय करेंसी में बदलने पर दुबई में फैंटम की कीमत 6.64 करोड़ रुपये से 8.56 करोड़ रुपये के बीच है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

रोल्स-रॉयस फैंटम में 6749 cc, 12-सिलेंडर इंजन लगा है. ये कार पेट्रोल से चलती है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

गाड़ी में लगे इंजन से 5,000 rpm पर 563 bhp की पावर मिलती है और 1,700 rpm पर 900 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com

भारतीय बाजार में फैंटम के अलावा रोल्स-रॉयस कलिनन भी शामिल है. इस कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से 12.25 करोड़ रुपये के बीच है.

Image Source: rolls-roycemotorcars.com