रोल्स-रॉयस पेंट करने के लिए इस शख्स को मिलते हैं 70 लाख

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनियाभर में जब भी लग्जरी कारों की बात आती है तो सबसे पहला नाम रोल्स-रॉयस का है

रोल्स-रॉयस की एक्सक्लूसिव रेंज कोचलाइन है, जिसे इंग्लैंड की गुडवुड फैक्ट्री में तैयार किया जाता है

रोल्स-रॉयस की कारों को पेंट करने का जिम्मा सिर्फ एक शख्स के पास है, जोकि मार्क कोर्ट है

इन कारों को हाथ से पेंट करना कोई आसान बात नहीं है, लेकिन मार्क कई सालों से यह काम करते हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 मीटर की कोचलाइन पेंट करने के लिए मार्क को 70 लाख मिलते हैं

मार्क कोर्ट दुनिया के इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो रोल्स-रॉयस कारों को हाथ से पेंट करते हैं

मार्क 2003 से रोल्स-रॉयस में काम कर रहे हैं, उन्होंने गुडवुड प्लांट के उद्घाटन के समय इसे ज्वॉइन किया

मार्क के पास इस काम को करने का सालों का एक्सपीरियंस है, तभी यह काम इन्हीं का जिम्मा है

रोल्स-रॉयस कार पर हाथ से लाइन पेंट करने के लिए मार्क अच्छी क्वालिटी के ब्रश का यूज करते हैं