रोल्स-रॉयस आर्केडिया ड्रॉपटेल का तीसरा मॉडल सामने आ गया है

रोल्स-रॉयस की ये कार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है

ये कार दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है

दो सीटों वाली रोडस्टर एक ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.75-लीटर V12 इंजन से लैस है

कार के सफेद रंग में एल्युमीनियम और कांच के पार्ट्स शामिल हैं

इस कार को बनाने में 8000 घंटे से ज्यादा का समय लगा

रोल्स रॉयस के इस मॉडल को लकड़ी के 233 टुकड़ों से बनाया गया है

डैशबोर्ड में रोल्स-रॉयस का सेल्फ डिजाइंड वॉच भी शामिल है

रोल्स-रॉयस आर्केडिया ड्रॉपटेल की कीमत 31 मिलियन डॉलर है

भारतीय करेंसी में ये अमाउंट 257 करोड़ रुपये के करीब है

Thanks for Reading. UP NEXT

इस बिजनेसमैन ने खरीदी भारत की पहली Ferrari Purosangue

View next story