भारत में किस लग्जरी कार की बिक्री होती है सबसे ज्यादा?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में लग्जरी गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.

इस बात का अंदाजा आप गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट से भी लगा सकते हैं.

FY2025 में भारत में सबसे ज्यादा लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज की सेल हुई हैं.

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में मर्सिडीज की भारत में 18,928 यूनिट्स की सेल हुई.

मर्सिडीज की FY2025 की सेल FY2024 की सेल से चार फीसदी ज्यादा है.

मर्सिडीज की इस लग्जरी कार में 1993 cc से 2999 cc का इंजन लगा है.

भारत में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार E-Class LWB है.

कार में लगे इस इंजन से 194 bhp से 375 bhp तक की पावर मिलती है.

मर्सिडीज-बेंज की इस लिमोजिन कार की एक्स-शोरूम कीमत 78.50 लाख से शुरू है.