सबसे महंगी Kawasaki Ninja की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कावासाकी निंजा की बाइक्स का बड़ा क्रेज देखने को मिलता है.

क्या आप जानते हैं कि सबसे महंगी कावासाकी निंजा बाइक की क्या कीमत है?

जब भी महंगी बाइक की बात होती है तो सबसे ऊपर Kawasaki Ninja H2R का नाम आता है.

Kawasaki Ninja H2R की कीमत की बात की जाए तो यह 79.90 लाख रुपये से शुरू होती है.

कावासाकी निंजा H2R बाइक में 998 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा हुआ मिलता है.

इस बाइक के इंजन से 310 bhp की पावर मिलती है और 165 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है, जिसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन बाइक के इंजन के साथ जुड़ा हुआ है.

कावासाकी निंजा H2R की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर है. जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 130 mm है.

कावासाकी निंजा बाइक के फ्रंट व्हील में डुअल-सेमी फ्लोटिंग 330 mm के Brembo डिस्क ब्रेक लगे हैं.