सबसे महंगे JCB बुलडोजर की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

बुलडोजर का इस्तेमाल घर तोड़ने से लेकर जोड़ने तक के काम में किया जाता है.

बड़े-बड़े ट्रक से लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली अनलोड करने तक JCB बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाता है.

सड़कों के निर्माण में भी ये मशीन काम में लाई जाती है, जिससे कई काम आसान हो जाते हैं.

सबसे महंगा JCB NXT 140 Excavator बुलडोजर है, जिससे 100 HP की पावर मिलती है.

जेसीबी के इस बुलडोजर की कीमत 45 लाख रुपये से 47 लाख रुपये के बीच है.

इसके अलावा JCB 100C1 Excavator की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच है.

जेसीबी 3DX Xtra Backhoe और 3DX प्लस Backhoe दोनों से 74 HP की पावर मिलती है.

3DX Xtra Backhoe लोडर और 3DX प्लस Backhoe की कीमत 30 से 34 लाख रुपये के बीच है.

JCB के अलावा कई और कंपनियों के बुलडोजर भी भारत में मिलते हैं.