भारत में मिलने वाली सबसे महंगी बाइक कौन सी है? भारतीय बाजार में कई ब्रांड की बाइक्स शामिल हैं. इनमें हीरो, होंडा, टीवीएस से लेकर डुकाटी और कावासाकी के कई दमदार मॉडल हैं. भारत में इन बाइक्स की कीमत 50 हजार रुपये से शुरू होकर 50 लाख रुपये से भी ज्यादा की कीमत तक जाती है. भारत की सबसे महंगी बाइक Kawasaki Ninja H2R है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 79.90 लाख रुपये से शुरू है. कावासाकी निंजा H2R में 998 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जिससे 310 bhp की पावर मिलती है और 165 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन बाइक के इंजन के साथ जुड़ा हुआ है. भारत में कावासाकी की ये बाइक केवल मिरर कोटेड मैटे स्पार्क ब्लैक कलर में मिल रही है. इस बाइक में डिजिटल इग्नीशन के साथ में इलेक्ट्रिक स्टार्ट करने का फीचर दिया गया है. कावासाकी निंजा H2R की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर है. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 130 mm है. बाइक के फ्रंट व्हील में डुअल-सेमी फ्लोटिंग 330 mm के Brembo डिस्क ब्रेक लगे हैं. वहीं रियर व्हील में सिंगल 250 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.