100 ग्राम सोने की कीमत में कौन सी कार आएगी?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: nexaexperience.com

भारत में आज 20 मार्च, 2025 को 10 ग्राम सोने की कीमत 88,803 रुपये है.

Image Source: freepik.com

देश में 100 ग्राम सोना 8.88 लाख रुपये का मिलेगा. 100 ग्राम सोने की कीमत में एक शानदार कार खरीदी जा सकती है.

Image Source: freepik.com

100 ग्राम सोने की कीमत में मारुति फ्रोंक्स के बेस मॉडल को खरीदा जा सकता है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 7.52 लाख रुपये से शुरू है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति की इस गाड़ी की नोएडा में ऑन-रोड प्राइस 8.48 लाख रुपये है.

Image Source: nexaexperience.com

100 ग्राम सोने की कीमत में मारुति की कार ऑन-रोड कीमत पर मिल जाएगी.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति फ्रोंक्स में 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले का फीचर मिलता है.

Image Source: nexaexperience.com

मारुति की इस कार में 1.2-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है.

Image Source: nexaexperience.com

फ्रोंक्स में लगे इस इंजन से 66 kW की पावर और 113 Nm का टॉर्क मिलता है.

Image Source: nexaexperience.com