नई मारुति डिजायर भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है. इस कार की शुरुआती कीमत पहले से ज्यादा रखी गई है.
Image Source: marutisuzuki.com
कीमत में इजाफा करने के साथ ही जापानी ऑटोमेकर्स ने इस कार में नए फीचर्स जोड़े हैं. गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स में भी बदलाव किया गया है.
Image Source: marutisuzuki.com
नई मारुति डिजायर चार वेरिएंट के साथ आई है. इस गाड़ी में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट दिए गए हैं.
Image Source: marutisuzuki.com
नई मारुति डिजायर Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस कार में 382 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है.
Image Source: marutisuzuki.com
नई डिजायर ने ग्लोबल NCAP का क्रैश टेस्ट भी पास कर लिया है. इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Image Source: marutisuzuki.com
डिजायर में पहले 2 एयरबैग दिए जाते थे, लेकिन अब 6 एयरबैग दिए गए हैं. इसके साथ ही गाड़ी में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया गया है.
Image Source: marutisuzuki.com
मारुति की इस नई कार में Z-सीरीज का इंजन लगाया गया है. इस कार में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जिसेके साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं.
Image Source: marutisuzuki.com
मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ये कार 24.79 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये गाड़ी 25.71 kmpl का माइलेज देगी. मारुति डिजायर की सीएनजी कार 33.73 km/kg माइलेज देने का दावा करती है.
Image Source: marutisuzuki.com
नई मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू है. पहले इस कार की शुरुआती कीमत 6.57 लाख रुपये थी. इस कार की कीमत में 22 हजार रुपये का इजाफा हुआ है.