Mahindra Thar Roxx किसमें ज्यादा माइलेज देती है पेट्रोल या डीजल?
Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा थार एक पॉपुलर ऑफ-रोडर एसयूवी है. ऑटोमेकर्स ने इसी साल अगस्त में इसके 5-डोर मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसे Thar Roxx नाम दिया.
Image Source: auto.mahindra.com
Mahindra Thar Roxx पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ मार्केट में आई है. इसके साथ दोनों पावरट्रेन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.
Image Source: auto.mahindra.com
थार के 5-डोर मॉडल को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन गाड़ी खरीदने से पहले लोग ये जानना चाहते हैं कि थार रॉक्स पेट्रोल इंजन के साथ ज्यादा माइलेज देती है या डीजल इंजन के साथ.
Image Source: auto.mahindra.com
थार रॉक्स में 2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से मैनुअल ट्रांसमिशन पर 119 kW की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 130 kW की पावर मिलती है और 380 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: auto.mahindra.com
इस ऑफ-रोडर एसयूवी में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाता है. ये कार RWD में 111.9 kW की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. वहीं AWD के ऑप्शन के साथ ये गाड़ी 128.6 kW की पावर देती है और 370 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.
Image Source: auto.mahindra.com
थार रॉक्स के माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में ये एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ 12.4 kmpl का माइलेज देती है.
Image Source: auto.mahindra.com
डीजल वेरिएंट में इस गाड़ी का मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में ARAI माइलेज 15.2 kmpl है.
Image Source: auto.mahindra.com
डीजल वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव मोड के मिलने के कारण भी ये एसयूवी इस मॉडल में ज्यादा माइलेज देती है.
Image Source: auto.mahindra.com
महिंद्रा थार रॉक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 22.49 लाख रुपये तक जाती है.