कितने लाख से शुरू होती है Defender की कीमत?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

लैंड रोवर डिफेंडर काफी पॉपुलर और महंगी SUV में से एक है.

डिफेंडर का टफ डिजाइन और मजबूत बॉडी इसे काफी स्टाइलिश बनाती है.

cardekho वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में इसकी कीमत 1.19 करोड़ से शुरू होती है.

इस SUV में दो इंजन ऑप्शन 2.0L और 3.0L मिलते हैं, जो अलग-अलग पावर देते हैं.

पेट्रोल वेरिएंट में डिफेंडर लगभग 8-10 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

Defender में एडवांस 4x4 ड्राइव सिस्टम के साथ 291mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.

डिफेंडर की टॉप स्पीड करीब 191 किमी/घंटा है, जो इसे पावरफुल बनाती है.

डिफेंडर का इंटीरियर पूरी तरह से लग्जरी है, जिसमें प्रीमियम लेदर सीट मिलती है.

डिफेंडर का केबिन 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जोकि बड़ी फैमिली के लिए है.