कितने टन का होता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में जेसीबी बुलडोजर को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर का वजन कितना होता है?

भारत में कई तरह के बुलडोजर मिलते हैं, सबसे छोटा बुलडोजर JCB 1CX है.

JCB 1CX (Backhoe) का वजन करीब 1530 किलोग्राम यानी 1.5 टन होता है.

बुलडोजर की डिमांड बढ़ने के साथ कंपनियां हाईटेक फीचर्स से लैस बुलडोजर बना रही हैं.

सबसे ज्यादा JCB 3DX ECO Excellence और JCB 3DX ECO Xpert बुलडोजर बिकते हैं.

JCB 3DX ECO Excellence और JCB 3DX ECO Xpert का वजन 7460 किलो है.

भारत में मौजूद JCB बुलडोजर ज्यादा से ज्यादा 100 क्विंटल वजन उठाने में सक्षम है.

इसके अलावा छोटे बुलडोजर से 20 क्विंटल तक वजन उठाया जा सकता है.