किन मुश्किल कामों में इस्तेमाल होता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत में जेसीबी बुलडोजर खूब लाइमलाइट में रहता है. आए दिन इससे जुड़ी कई खबर सुनने को मिलती हैं.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी बुलडोजर को खरीदने के बाद किन मुश्किल कामों में यूज किया जाता है?

जेसीबी बुलडोजर यानी बैकहो लोडर का इस्तेमाल इक्का-दुक्का नहीं बल्कि कई जरूरी कामों में किया जाता है.

सड़कों के निर्माण में जेसीबी बुलडोजर एक कारगर मशीन है. यह जमीन को फ्लैट करने के काम में इस्तेमाल होता है.

बुलडोजर का इस्तेमाल खादानों में किया जाता है. मिनरल्स को स्टोर करने में भी ये मशीन काम में लाई जाती है.

बर्फीले इलाकों में इस मशीन की मदद से पब्लिक स्पेस और सड़कों को साफ किया जाता है.

बुलडोजर का यूज राहत कार्यों में भी काफी अहम है. इसका इस्तेमाल अवैध निर्माण गिराने के लिए भी होता है.

बुलडोजर केवल वे ही लोग खरीदते हैं, जिन्हें इसकी जरूरत इसे किराए पर देने के लिए पड़ती है.

कई लोग जेसीबी और बुलडोजर को एक ही समझ लेते हैं, लेकिन जेसीबी बुलडोजर बनाने वाली कंपनी है.