कितना वजन उठा सकता है JCB बुलडोजर?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर से कई तरह के काम किए जा सकते हैं और इन कामों को करने के लिए कई तरह के मॉडल हैं.

Image Source: jcb.com

जेसीबी के इन सभी प्रोडक्ट की भार उठाने की कैपेसिटी अलग-अलग है.

Image Source: jcb.com

इस भार उठाने की क्षमता के चलते ही इन प्रोडक्ट्स की मार्केट में खूब डिमांड रहती है.

Image Source: jcb.com

540-180 Hi-Viz टेलीस्कोपिक हैंडलर 4,000 Kg तक वजन उठा सकता है.

Image Source: jcb.com

525-60E इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट हैंडलर से 2,500 Kg वजन उठा सकते हैं.

Image Source: jcb.com

520-40 टेलीस्कोपिक हैंडलर से दो हजार किलो तक वजन उठाया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

538-60 AGRI Loadall से 3,800 Kg तक का भार उठाया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

बुलडोजर वेस्ट कलेक्ट के काम में भी आता है. 560-80 वेस्टमास्टर से 6,000 Kg तक भार उठा सकते हैं.

Image Source: jcb.com

भारत में जेसीबी के अलावा महिंद्रा के बुलडोजर भी बाजार में बिकते हैं.

Image Source: jcb.com