JCB कंपनी बुलडोजर के अलावा और क्या-क्या बनाती है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: jcb.com

भारत में बुलडोजर काफी चर्चा में रहते हैं. जेसीबी से लेकर महिंद्रा तक कई कंपनियां बुलडोजर बनाती हैं.

Image Source: jcb.com

वहीं जेसीबी बुलडोजर के अलावा कई और बड़ी-बड़ी मशीनों का भी निर्माण करती है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी के प्रोडक्ट की लिस्ट में स्किड स्टीर से लेकर एक्सकेवेटर तक शामिल है. इन सभी मशीनों का इस्तेमाल कई तरह के कामों में किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी बुलडोजर का दमदार प्रोडक्ट Backhoe लोडर है. इसकी मदद से मलवे को लोड किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी के प्रोडक्ट में सॉइल कॉम्पैक्टर भी शामिल है. इसका इस्तेमाल बेहतर सड़कों के निर्माण के लिए किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी Excavator भी एक काफी पावरफुल मशीन है. इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल खादानों को खोदने के लिए किया जाता है.

Image Source: jcb.com

जेसीबी के प्रोडक्ट में Skid Steer भी शामिल है. इसकी मदद से एक साथ कई सारे मलवे को उठाया जा सकता है.

Image Source: jcb.com

व्हील्ड लोडर भी एक पावरफुल मशीन है. इसके 440-5 मॉडल में लगे इंजन से 112 kW की पावर मिलती है.

Image Source: jcb.com

कोयले की खादानों में इस व्हील्ड लोडर का इस्तेमाल किया जाता है. ये मशीनें लोगों के काम को आसान बना देती हैं.

Image Source: jcb.com