अंबानी या अडानी नहीं इस भारतीय शख्स के पास है 88 करोड़ की कार

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

दुनिया में लग्जरी कारों को पसंद करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है

भारत समेत दुनियाभर में अलग-अलग कंपनियां लग्जरी कारें बनाती हैं

ऐसी ही एक लग्जरी कार बुगाटी भी है जिसे पेरिस में नीलाम किया गया

पेरिस कलेक्टर कार नीलामी में बुगाटी ने अपनी आखिरी पेट्रोल कार को बेचा

इस कार को भारतीय मूल के अमेरिका बेस्ड बिजनेसमैन मयूर ने खरीदा है

बिजनेसमैन मयूर श्री ऐसा करने वाले इकलौते शख्स बन गए हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयूर के पास एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं

मयूर ने बुगाटी की इस कार को 10.7 मिलियन डॉलर में खरीदा है

भारतीय करेंसी में देखा जाए तो यह लगभग 88 करोड़ रुपये के बराबर है