JCB 1 घंटे में कितना डीजल खाता है?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क
Image Source: JCB

भारत में जेसीबी (JCB) का नाम अक्सर चर्चा में रहता है, क्या आपने कभी सोचा है की इसे एक घंटे चलाने में कितना डीजल खर्च होता है? 

Image Source: JCB

जेसीबी (JCB) को 1 घंटे चलाने में औसतन 5 से 7 लीटर डीजल की खपत होती है.

Image Source: JCB

डीजल की यह खपत मशीन के मॉडल, काम और लोड पर निर्भर करती है.

Image Source: JCB

 JCB 3CX Backhoe Loader में 68.6 kW का डीजल इंजन होता है. यह मशीन एक घंटे में लगभग 5.4 से 6.1 लीटर डीजल का उपयोग कर सकती है.

Image Source: JCB

जब जेसीबी पर भारी लोड या कठिन काम होता है, तो डीजल खपत 10 लीटर प्रति घंटे तक भी जा सकती है.

Image Source: JCB

हल्के कामों में यह खपत कम होती है और मशीन कम RPM पर भी ऑपरेट की जा सकती है.

Image Source: JCB

जेसीबी की fuel efficiency मशीन की मेंटेनेंस और संचालन पर भी निर्भर करती है.

Image Source: JCB

समय-समय पर मशीन की सर्विसिंग और इंजन चेकअप करने से भी ईंधन की खपत कम होती है.

Image Source: JCB

कुल मिलाकर, जेसीबी की एवरेज डीजल खपत 5-7 लीटर प्रति घंटे मानी जाती है, लेकिन यह आंकड़ा परिस्थिति के अनुसार बदल सकता है.

Image Source: JCB