अगर चांद तक सड़क हो तो कार से कब तक पहुंच जाएंगे?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

NASA के मुताबिक, पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी करीब 3,84,400 किलोमीटर है.

चांद पर अब तक सबसे तेज पहुंचने वाला यान जो है, उसका नाम Apollo 8 है.

Apollo 8 की लॉन्चिंग के बाद ये स्पेसक्राफ्ट 69 घंटे और 8 मिनट में लूनर ऑर्बिट में पहुंचा था.

चांद पर पहुंचने का ये समय स्पेसक्राफ्ट में प्रयोग की जाने वाली तकनीक पर निर्भर करता है.

अगर कार से चांद पर जाना संभव हो, तो इसकी औसत दूरी 3,84,400 किलोमीटर को तय करना होगा.

अगर 96 kmph की औसत स्पीड से सफर करते हैं, तो कार से चांद पर जाने में 166 दिनों का समय लग सकता है.

आज के समय में कार से चांद पर जाना कल्पना मात्र है. लेकिन टेक्नोलॉजी को देखते हुए इसकी कल्पना की जा सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार को चांद पर जाने के लिए स्पेस की यात्रा करनी होगी.

ये तभी संभव हो सकता है जब किसी स्पेसक्राफ्ट को कार का आकार दिया जाए.