कितना एवरेज देती है Honda Shine बाइक?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

भारत की मोस्ट-पॉपुलर बाइक में से एक होंडा शाइन को काफी पसंद किया जाता है.

क्या आप जानते हैं कि होंडा शाइन बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर कितना चलती है?

यह बाइक सस्ती होने के साथ ही माइलेज देने वाली बाइक के तौर पर भी जानी जाती है.

ये बाइक पांच कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल हैं, जिसके रेड, ब्लैक, ब्लू और ग्रे खास वेरिएंट हैं.

होंडा शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है, जिससे 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर मिलती है.

होंडा की ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है.

होंडा शाइन बाइक की फ्यूल-टैंक कैपेसिटी की बात करें तो यह 10.5 लीटर है.

एक बार टंकी फुल कराने पर बाइक करीब 550 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

होंडा शाइन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 83 हजार 251 रुपये से शुरू होती है.