देहरादून हादसे में किस कार से ओवरस्पीडिंग कर रहे थे 6 दोस्त?

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

ओवरस्पीडिंग हमेशा से लोगों के लिए जान का खतरा रही है, जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं

ऐसा ही कुछ देहरादून में भी देखने को मिला जब इस रफ्तार ने 6 युवाओं को मौत के घाट उतार दिया

देहरादून में नई कार की पार्टी में 7 लोग एक्सीडेंट का शिकार हुए, जिनमें से 6 की मौत हो गई

यह कार सहारनपुर के एक पटाखा व्यापारी की थी, जिसे धनतेरस के मौके पर खरीदा गया था

पटाखा व्यापारी का बेटा यह कार सहारनपुर से देहरादून लेकर गया था जिससे बड़ा हादसा हो गया

जिस कार से हादसा हुआ है वो एक इनोवा कार है, जिसके हादसे के वक्त परखच्चे उड़ गए

जानकारी के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार ने इनोवा को ओवरटेक किया था जिसका पीछा किया गया

जिस वक्त हादसा हुआ, उस टाइम कार की स्पीड 100 से ज्यादा थी जोकि डंपर के पिछले हिस्से से टकराई

इस हादसे में सात में से 6 दोस्तों की ऑन-स्पॉट मौत हो गई. इनमें से दो की गर्दन ही अलग हो गई