10 लाख की इस बाइक से घूमते हैं Asaduddin Owaisi

Published by: एबीपी ऑटो डेस्क

हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी अपने बयानों के चलते अक्सर चर्चाओं में रहते हैं.

असदुद्दीन ओवैसी की बाइक चलाते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को Triumph Bonneville चलाते हुए देखा गया.

Triumph Bonneville की कीमत की बात करें तो यह 10 लाख रुपये से शुरू होती है.

Triumph Bonneville एक क्रूजर बाइक है, जोकि 1 वेरिएंट और 5 कलर्स में आती है.

ट्रायम्फ बॉनविल की बाइक में 1200cc bs6 इंजन मिलता है, जो 76.9 bhp की पावर मिलती है.

आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ Triumph एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है.

पिछले साल कंपनी ने Triumph Bonneville T120 के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया.

Triumph की इस बाइक को स्पेशल रेड और सिल्वर कलर स्कीम में लाया गया है.