हनुमान जी की पांच सौ साल से ज्यादा पुरानी मूर्ति मिली देश को वापस

मूर्ति ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति ने थी खरीदी

14वीं-15वीं शताब्दी की यह मूर्ति 12 साल पहले हुई थी तमिलनाडु के अरियालुर जिले के मंदिर से चोरी

संस्कृति मंत्रालय को न्यूयार्क में हुई नीलामी से चला था पता

साल 1961 में फ्रांसीसी संस्थान के दस्तावेजों में है उल्लेख

अभी तक 251 चोरी या गायब हुई मूर्तियां आ चुकी है वापस भारत

इनमें शामिल थीं प्राचीन अन्नपूर्णा देवी, नटराज, श्रीदेवी, राम-लक्ष्मण और सीता, भगवान बुद्ध की कई मूर्तियां

भगवान श्री राम के प्रिय भक्त हैं हनुमान

हनुमान जी के पंचमुखी अवतार को माना जाता है चमत्कारी

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से नहीं होता पितृ दोष