ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में राजयोग बनता है.



वह व्यक्ति जिस काम में हाथ डालता है, वहां सफलता जरूर पाता है.



राजयोग का पता लगाना बड़ा ही आसान है.



इसके लिए सबसे पहले मूलांक निकालना होता है.



इसके बाद अपना भाग्यांक निकाले.



ध्यान रखें इसमे सदी को नहीं जोड़ा जाता है.



फिर आपको अपना मूलांक और भाग्यांक एक साथ लिख लेना है.



और अगर उन नंबर में एक, छह और आठ एक साथ आ रहें हो तो



आप आपने जीवन में एक बार राजयोग जरूर भोगते हैं.



जिसकी कुंड़ली में राजयोग होता है



वह लोग अपने जीवन में किसी एक उर्म में राजा के समान भौतिक सुख भोगते हैं.