प्रेमानंद महाराज अक्सर अपने प्रवचन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.



प्रेमानंद महाराज जी का नाम राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं.



अक्सर उन्हें पीले कपड़े पहने हुए देखा गया है और



वो इन्हीं कपड़ों को पहने प्रवचन भी देते हैं.



आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज राधावल्लभ संप्रदाय से आते हैं.



राधावल्लभ संप्रदाय एक वैष्णव संप्रदाय है जो



वैष्णव धर्मशास्त्री हित हरिवंश महाप्रभु के साथ शुरू हुआ था.



राधावल्लभ का मतलब है 'प्रभु श्री कृष्ण'



इस संप्रदाय में राधा रानी की भक्ति की जाती है.



राधाजू को प्रसन्न करने के लिए इस संप्रदाय के लोग



सुंदर और अच्छे पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं.



इस संप्रदायक के लोग काफी रोचक टीके भी लगाते हैं.



इनकी वाणी में बहुत ही मधुरता होती है.