हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का बड़ा महत्व है.



ब्रह्म मुहूर्त समय सुबह 4 बजे से 6 बजे तक होता है.



इस समय कोई भी काम करना शुभ और फालदायी है.



ऐसे में कुछ कार्य ब्रह्म मुहूर्त में नहीं करना चाहिए.



आइए जानते हैं कैसे कार्य ब्रह्म मुहूर्त में करने से बचें.



ब्रह्म मुहूर्त में भोजन करने से स्वास्थ्य बिगड़ता है.



इस समय झाड़ू लगाने से लक्ष्मी मां रूठ जाती है.



इस मुहूर्त में नकारात्मक न सोचे, वरना तनाव होगा.



साथ ही ब्रह्म मुहूर्त में प्रेम संबंध न बनाएं, अशुभ होता है.