मूलांक 1 वालों के लिए इस सप्ताह प्रमोशन के चांस बहुत अधिक है.



मूलांक 2 वाले इस वीक अपने गलतियों पर ध्यान दें, आपके हाथ से नौकरी के अवसर निकल सकते हैं.



मूलांक 3 वाले जो बिजनेस करते हैं वो किसी और काम की शुरुआत कर सकते हैं.



मूलांक 4 वाले इस सप्ताह अपनी नौकरी से नाखुश हो सकते हैं, उनका मन काम में लग लगेगा.



मूलांक 5 वाले इस वीक काम में बहुत प्रोफेशनल मूड रखेंगे.



मूलांक 6 वालों को इस वीक जॉब में नए चांस मिल सकते हैं, आप विदेश भी जा सकते हैं.



मूलांक 7 वाले इस वीक अपने सीनियर्स से बात करते समय सावधानी बरतें, वाणी को मधुर रखें.



मूलांक 8 वाले इस वीक परेशान रह सकते हैं. आपको बिजनेस में लॉस होने के चांस हैं,



मूलांक 9 वालों को इस वीक नए मौके हाथ लगेंगे.