वृश्चिक राशि के विद्यार्थी जातक आज विदेश से शिक्षा ग्रहण करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.



आज आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.



प्रेम जीवन जी रहे लोगों के साथी उनके प्रति समर्पित नजर आएंगे.



और वह इधर-उधर के कामों पर ज्यादा ध्यान लगाएंगे,



जिसके कारण उनके बिजनेस के कुछ काम रुक सकते हैं.



साथ ही आज आपकी किसी नई संपत्ति की



खरीदारी की इच्छा पूरी हो सकती है.



लेकिन आज आपको अपनी संतान की



संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा.