हिंदू धर्म में वृन्दावन मंदिर के दर्शन करने का बड़ा महत्व है.



वृन्दावन में भगवान श्री कृष्ण का लालन-पालन हुआ था.



इस स्थान को भगवान कृष्ण की अद्भुत लीलाओं का केंद्र माना जाता है.



ऐसे में आइए जानें वृन्दावन धाम जाने से क्या फल मिलते हैं.



हिंदू मान्यताओं के अनुसार वृन्दावन जाने से 100 बद्रीनाथ जाने का फल मिलता है.



कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति वृन्दावन जाता है तो उसे 1000 बार अयोध्या जाने का फल प्राप्त होता है.



लोक कथाओं के अनुसार वृन्दावन जाने से 10000 बार द्वारका जाने का फल आसानी से मिलता है.



और वृन्दावन जाने से 100000 बार गंगा स्नान करने का फल मिलता है.



सभी पवित्र नदियों में स्नान करने से जो फल मिलता है, वही मात्र वृन्दावन धाम के दर्शन करने से मिल जाता है.