कन्या राशि के लोगों को



नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा और आप लापरवाही से कोई काम ना करें.



कामकाज प्रभावित रहेगे.



व्यवसाय पर आपको भरोसा बनाए रखने की आवश्यकता है.



आप किसी काम की तैयारी में लगे हैं



तो आपको उसमें सफलता अवश्य मिलेगी



जो जातक बिजनेस में बदलाव करने की योजना बना रहे थे



तो उनकी वह ईच्छा पूरी हो सकती है.



आपको अपनी माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा



नहीं तो उनको कोई प्रॉब्लम हो सकता है.