कन्या राशि के लोगों के लिए आज दिन



आवश्यक कामों को समय से पूरा करने के लिए रहेगा.



आप अपने कामों की सूची बनाकर चलें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा.



आपके लिए गए किसी निर्णय के लिए आपको पछतावा हो सकता है.



आपके मन में किसी बात को लेकर शंका बनी रहेगी



और आप अपने आसपास रह रहे लोगों को



पहचानने की कोशिश करें.



संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.



आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.