वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में इन 9 शुभ चिन्हों को लगाने मिलता है लाभ.



घर में ओम का चिन्ह लगाने से घर में शांति आती है.



घर में स्वास्तिक का चिन्ह लगाने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रहती है.



घर में कमल का चिन्ह लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.



त्रिशूल का चिन्ह घर में लगाने से बुरी ताकतें दूर रहती है.



नमस्ते का चिन्ह आदर का प्रतीक होता है.



कलश का चिन्ह शुभता का प्रतीक माना जाता है.



शंख का चिन्ह लगाने से घर विष्णु जी की कृपा बनी रहती है.



दीप का चिन्ह घर में लगाने से कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है.



मछली का चिन्ह घर में लगाने से व्यक्ति जीवन में हमेशा सफल होता है.