अगर घर में कभी भी धन के बारें में बात हो, तो हर किसी के दिमाग में



सबसे पहले कुबेर देव और मां लक्ष्मी का नाम ही मन में आता है.



आइए जानते हैं, कुबेर देव की मूर्ति को घर की किस दिशा में रखनी चाहिए.



वास्तु अनुसार दक्षिण दिशा में कुबेर देवता की प्रतिमा नहीं स्थापित करते



क्योकि इस दिशा में यम और पितृ वास करते हैं.



और ना कभी वास्तु अनुसार पश्चिम दिशा में कुबेर देवता की प्रतिमा स्थापित



करनी चाहिए, क्योंकि ये दिशा शनि देव की मानी जाती है.



अगर आप दक्षिण पश्चिम दिशा में कुबेर देव को स्थापित करते हैं, तो मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.



इसलिए कुबेर देवता की प्रतिमा हमें सिर्फ उत्तर पश्चिम दिशा में ही रखनी चाहिए.



जो कि वास्तु अनुसार कुबेर देव की प्रतिमा के लिए सबसे शुभ जगह मानी जाती है.