वैशाख महीने की पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा
करने वालों को धन-समृद्धि की कमी नहीं होती.


वैशाख पूर्णिमा पर ही विष्णु जी के अवतार बुद्ध भगवान
का जन्म हुआ था, इस दिन बुद्ध जयंती भी होती है.


इस साल वैशाख पूर्णिमा 23 मई 2024 को है, इस रात को
चंद्रमा को अर्घ्य देने से चंद्र दोष और तनाव दूर होता है.


वैशाख पूर्णिमा तिथि 22 मई को शाम 06.47 पर शुरू
होकर 23 मई को रात 07.22 तक रहेगी.


पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से आरोग्य, मोक्ष
मिलात है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.04 - सुबह 05.26 तक है.


वैशाख पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण और बुद्ध देव की
पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10.35 से दोपहर 12.18 तक है.


सुख-सौभाग्य में वृद्धि के लिए वैशाख पूर्णिमा की रात श्री सूक्त
का पाठ करना लाभकारी साबित होता है.


धन प्राप्ति की कामना के लिए पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को खीर का
भोग लगाएं और घर में सत्यनारायण की कथा करें.