उड़िया बाबा दिव्य महापुरुष और सिद्ध संत थे.

वे मूलत: उड़ीसा के थे, इसलिए लोग उन्हें उड़िया बाबा कहते थे.

लोग परेशानियों के समाधान के लिए बाबा के पास आते थे.

बाबा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें भविष्य ज्ञात हो जाता था.

उड़िया बाबा की कुछ भविष्यवाणियां बहुत प्रसिद्ध है.

बाबा की भविष्यवाणी के अनुसार जितने भी नए-नए पंथ चल रहे हैं

और नए-नए ग्रंथ बनाए जा रहे हैं आगे चलकर सब नष्ट होंगे.

आखिर में केवल सनातन धर्म ही शेष रहेगा.