तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है.



तुलसी माता की पूजा करने से सुख, सौभाग्य और
धन में वृद्धि होती है, ऐसी मान्यता है.


धार्मिक मान्यता है कि तुलसी पर गुलाबी या लाल रंग
के फूल अर्पित करने से पूजा का फल शीघ्र प्राप्त होता है.


तुलसी माता पर चंपा, गुडहल, कमल, चमेली, जैसे
सुगंधित फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है.


गुरुवार या शुक्रवार के दिन तुलसी माता को लाल
चुनरी अर्पित करना शुभ फलदायी होती है.


मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन, धन, नौकरी में
आ रही परेशानी खत्म होती है.


घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए रोजाना मां तुलसी
के सामने घी का दीया जलाना चाहिए.


जो लोग धन की समस्या से परेशान हैं वो तुलसी चालीसा
का पाठ करें.