धर्म को मानने वाले तुलसी के पौधे में जल

चढ़ाकर ही दिन की शुरूआत करते हैं.

Published by: एबीपी लाइव

जिस घर में तुलसी की पूजा होती है वहां

मां लक्ष्मी का वास होता है.

Published by: एबीपी लाइव

रोजाना तुलसी का दीपक लगाने से घर में सुख

शांति स्थापित होती है, बरकत आती है.

Published by: एबीपी लाइव

घर में तुलसी की सूखी हुई लकड़ियों का दीपक

जलाना शुभ होता है. बुरी नजर से बचाव होता है.

Published by: एबीपी लाइव

इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

Published by: एबीपी लाइव

इस दीपक को घर में जलाने से रोगों से मुक्ति मिलती है.

Published by: एबीपी लाइव

वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाए रखने के लिए ये

उपाय कारगर है.

Published by: एबीपी लाइव

तुलसी की 7 सूखी लकड़ियों पर तेल में भीगी हुई बाती

लपेटें और भी श्रीहरि के समक्ष प्रज्वलित करें.

Published by: एबीपी लाइव