तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है.



आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की बातों में पड़ सकते हैं.



और कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं.



आपके धन प्राप्ति के मार्ग में यदि कुछ



बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी.



आपके परिवार में किसी जन्मदिन नामकरण



व शादी का आयोजन हो सकता है.



आप अपनी दिनचर्या को लेकर सतर्क रहें



और आज उसमें बदलाव बिल्कुल ना करें.