तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है.



आपको अपनी माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा.



आपका कोई पार्टनर आपको धोखा दे सकता है.



जीवनसाथी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है,



लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे.



आपका कोई विरोधी आपको परेशान तो करेगा, लेकिन



आप अपनी चतुर बुद्धि से उन्हें आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे.



यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोचा है,



तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा.