हिंदू धर्म में बाल धोने, नाखून काटने के लिए कुछ नियम
बताए गए हैं, इनका पालन न करने वालों को समस्याएं घेर लेती हैं.


स्त्रियों का मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
के दिन बाल धोना वर्जित माना गया है.


मान्यता है कि विवाहित स्त्रियां इन दिनों में बाल धोती हैं तो
उससे पति के जीवन पर बुरा असर पड़ता है.


मंगलवार को बाल नहीं धोना चाहिए, इससे सौभाग्य में कमी
आती है. मंगल देव रुष्ट होते हैं.


मंगलवार को लिए गए कर्ज को चुकाने में कई साल लग जाते



मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें जैसे मिठाई, बर्फी, रबड़ी
आदि की खरीदारी बाहर से न करें. इससे मंगल कमजोर होता है.


मंगलवार को घर की नींव रखना, भूमि पूजन, निर्माण कार्य
आदि की शुरुआत नहीं करना चाहिए.


मंगलवा हनुमान जी का दिन है, ऐसे में इस दिन बजरंगबली
को चोला चढ़ाएं, इससे तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है.