धनु राशि के लोग यदि अहंकार के कारण अपने काम से भटक गए थे, तो आज वह अपनी राह पर वापस आ सकते हैं.



आज आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान देंगे,



जिस कारण अपने कामों को पूरा करने में आपको समस्या होगी.



आज किसी काम को सोच-विचार कर करना होगा,



नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है.



साथ ही आज आप अपने कामों में ढील देने की आदत के कारण समस्या में आ सकते हैं.



वरिष्ठ सदस्यों से आज आप बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं



तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.