धनु राशि के लोगों के लिए आज दिन शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतने के लिए रहेगा.



आप किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं,



वरना कोई दुर्घटना हो सकती है.



और आपको अपने पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं.



अविवाहित लोगों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है,



जिससे उनके दिल की घंटी बजेगी.



आप कोई जरूरी जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें, नहीं



तो वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा.